रायसेन | प|ी को सुसराल से 50 हजार रुपए की मांग कर उसे प्रताड़ित करने के एक मामले में बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बीएस सोलंकी गैरतगंज ने छह महीने के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। विदिशा में रहने वाली नीतू की शादी गढ़ी निवासी युवक से हुई थी लेकिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट थाना गैरतगंज में की थी। पुलिस ने मामले की पूरी जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई में गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर पति दीपक पुत्र श्यामलाल खरे (30) निवासी गढ़ी को छह महीने का सश्रम कारावास और 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
Source: Dainik Bhaskar August 02, 2018 01:49 UTC